एफडीआई अप्रैल-मई में 24 फीसदी बढ़ा

एफडीआई अप्रैल-मई में 24 फीसदी बढ़ा

एफडीआई अप्रैल-मई में 24 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मौजूदा कारोबारी साल के पहले दो महीने (अप्रैल-मई) में साल-दर-साल आधार पर 24.21 फीसदी अधिक 21,596.38 करोड़ रुपये (3.95 अरब डॉलर) हुआ। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि मौजूदा कारोबारी साल के पहले दो महीने में देश में 21,596.38 करोड़ रुपये (3.95 अरब डॉलर) का एफडीआई आया।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की अप्रैल-मई अवधि में देश में 3.18 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था। देश में अप्रैल 2010 से मई 2013 तक 82.88 अबर डॉलर का एफडीआई आया है।

2010-11 में 21.38 अरब डॉलर, 2011-12 में 35.12 अरब डॉलर और 2012-13 में 22.42 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। शर्मा ने कहा कि सरकार ने निवेशक अनुकूल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति अपनाई है, जिसके तहत अधिकतर क्षेत्रों में ऑटोमेटिक मार्ग से 100 फीसदी एफडीआई को अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि एफडीआई नीति को निवेशकों के अनुकूल बनाने के लिए इसकी लगातार समीक्षा होती रहती है। विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई को और खोलने के लिए पिछले कुछ समय में एफडीआई नीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। सरकार ने हाल में रिटेल, दूरसंचार, उड्डयन और रक्षा क्षेत्रों के लिए एफडीआई नीति को नरम किया है।

उड्डयन क्षेत्र में एफडीआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका बेहतर असर होगा। उन्होंने कहा कि उड्डयन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए विदेशी विमानन कंपनियों की ओर से होने वाली एफडीआई को 49 फीसदी तक ही इजाजत दी गई है और वह भी सरकारी इजाजत के जरिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 21:28

comments powered by Disqus