एफडीआई नियमों में और ढील दे सकती है सरकार

एफडीआई नियमों में और ढील दे सकती है सरकार

एफडीआई नियमों में और ढील दे सकती है सरकार नई दिल्ली : सरकार बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नियमों में गुरुवार को और ढील दे सकती है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को उम्मीद है कि इससे इस क्षेत्र में पहला विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में इस संबंध में निर्णय करेगा। इसके अलावा, मंत्रिमंडल दूरसंचार, रक्षा, सरकारी तेल रिफाइनरियों, जिंस बाजारों, बिजली एक्सचेंजों, शेयर बाजारों व क्लियरिंग कारपोरेशनों सहित एक दर्जन क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार करने संबंधी नए नियमों को मंजूरी देगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 16 जुलाई को इन क्षेत्रों के लिए एफडीआई नियमों को उदार करने की घोषणा की थी। यद्यपि सरकार ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में करीब दस महीने पहले ही 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दे दी थी, डीआईपीपी के पास अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है। वालमार्ट, टेस्को और कारफो जैसी वैश्विक खुदरा कंपनियां नियमों को और आसान बनाने की मांग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 10:48

comments powered by Disqus