एफडीआई से बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि दर : मनमोहन सिंह

एफडीआई से बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि दर : मनमोहन सिंह

एफडीआई से बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि दर : मनमोहन सिंहनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मल्टीब्रांड रिलेट सेक्टर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोलने के फैसलों को उचित ठहराते हुए कहा है कि इससे आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी और ‘कठिन समय’ में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने इन फैसलों पर सभी से समर्थन मांगते हुए कहा कि ये कदम राष्ट्रीय हित में उठाए गए हैं।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘मंत्रिमंडल ने ये फैसले अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने तथा भारत को विदेशी निवेश और अधिक आकषर्क गंतव्य बनाने के लिए किए हैं।’ बयान में मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर, विमानन, प्रसारण तथा बिजली क्षेत्रों में एफडीआई व्यवस्था को उदार बनाने के कदमों को उचित ठहराया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार मजबूत होगी और कठिन समय में रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकेगा। मैं सभी से कहता हूं कि वे राष्ट्रीय हित में लिए गए इन फैसलों का समर्थन करें।’ सरकार ने आज सुधारों की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 प्रतिशत एफडीआई के फैसले को अमल में लाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को देश की विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों के विनिवेश को भी मंजूरी दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 21:28

comments powered by Disqus