एफपीओ संबंधी दस्तावेज वापस लेगी भेल - Zee News हिंदी

एफपीओ संबंधी दस्तावेज वापस लेगी भेल



नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की उपकरण कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के लिए जमा कराए शुरुआती दस्तावेज वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया है कि भेल के निदेशक मंडल ने सेबी के पास जमा विवरण मसौदा (डीआरएचपी) वापस लेने को मंजूरी दी है।

 

भेल ने कहा कि उसने यह निर्णय भारी उद्योग एवं विनिवेश विभाग से ‘अनापत्ति’ मिलने के बाद किया है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में एफपीओ के लिए डीआरएचपी जमा कराया था। इकसे तहत सरकार की योजना कंपनी में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की थी। कंपनी में सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश से सरकार को 4,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:40

comments powered by Disqus