Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 06:45
मुंबई : रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज कहा कि उसने 6,125 करोड़ रुपए मूल्य के बकाया विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों (एफसीसीबी) के पुनर्वित्तीयकरण के लिए गठबंधन किया है।
कंपनी ने बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया, ‘रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 118.2 करोड़ डालर (6,125 करोड़ रुपए) मूल्य के बकाया एफसीसीबी के परिपक्वता मूल्य के लिए पुनर्वित्तीयकरण के संबंध में गठबंधन किया है।’ यह पुनर्वित्तीयकरण सुविधा इंडस्ट्रियल एंड कामर्शियल बैंक आफ चाइना, चाइना डेवलपमेंट बैंक, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ चाइना और अन्य बैंकों से मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 15:08