Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 14:11
वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत को व्यापार के लिहाज से सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले का स्वागत करते हुए पड़ोसी देश के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।
अमेरिका-पाकिस्तान आर्थिक और वित्तीय कार्यकारी समूह की बैठक समाप्त होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान सरकार द्वारा भारत को साल के अंत तक एमएफएन दर्जा दिए जाने का अमेरिका स्वागत करता है।’
इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिका के उप विदेश मंत्री थॉमस नाइडस और पाकिस्तान के वित्तमंत्री डॉ. अब्दुल हाफीज शेख ने की।
मंत्रालय ने कहा,‘पाकिस्तान द्वारा हाल में अपने पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए की गई कोशिशों की अमेरिका प्रशंसा करता है। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान तथा मध्य एशियाई देशों के साथ व्यापार और आवागमन बढ़ाने के लिए जरूरी उपायों के बारे में विचार विमर्श किया। यह उस क्षेत्र की स्थिरता के लिहाज से अहम है।’
दोनों देशों ने अपने यहां के निजी क्षेत्रों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की भी प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार के निवेश आकर्षित करने की दिशा में सुधारों का बढ़ाने की प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 14:11