Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 15:49

नई दिल्ली : परिचालन के भविष्य को लेकर जारी अनिश्चितता के बावजूद सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने आज एंड्रायड आधारित तीन नए स्मार्टफोन पेश किए।
एमटीएस ब्रांड नाम से सीडीएमए टेलीफोन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली सिस्तेमा श्याम के लाइसेंस 7 सितंबर तक वैध हैं और इसे आगे परिचालन जारी रखने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेना होगा और नए लाइसेंस हासिल करने होंगे।
कंपनी द्वारा आज पेश किए गए स्मार्टफोन 5,499 रुपये से 7,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं और ये एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड पर काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि देश में सिस्तेमा श्याम के 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 15:49