Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 15:55
चंडीगढ़ : सीधे ग्राहकों को सामान बेचने वाली एमवे इंडिया आयुर्वेदिक, आर्गेनिक स्वास्थ्य तथा सौंदर्य प्रसाधन जैसे भारत केंद्रित उत्पाद बनाने के लिए जल्दी ही शोध और विकास केंद्र स्थापित करेगी।
एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी विलियम एस पिंकनी ने कहा,‘हम भारत में शोध एवं विकास केंद्र स्थापित करेंगे। इस शोध और विकास केंद्र में भारत केंद्रित उत्पादों पर ध्यान दिया जाएगा जिसमें आयुर्वेदिक उत्पाद, आर्गेनिक उत्पादन एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान भारत और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य तथा सौंदर्य प्रसाधन श्रेणी पर है। इन श्रेणियों के लिए काफी संभावनाएं हैं।’ पिंकनी ने कहा, ‘अमेरिका से एक दल अगले वर्ष फरवरी में यहां आएगा और इस बारे में निर्णय करेगा कि यह केंद्र कहां और कितना बड़ा खोला जाए।’
एमवे इंडिया तमिलनाडु में 550 करोड़ रुपए के निवेश से विनिर्माण इकाई लगाएगी। यह इकाई 2015 तक चालू होगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी का कारोबार इस वर्ष 2,400 करोड़ रुपए रहने की संभावना है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:55