एमसीएक्स IPO के दाम 1032/शेयर तय - Zee News हिंदी

एमसीएक्स IPO के दाम 1032/शेयर तय



नई दिल्ली : देश के प्रमुख जिंस एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आवंटन मूल्‍य 1032 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह मूल्य दायरे का उपरी स्तर है। आईपीओ के जरिए कंपनी 663 करोड़ रुपये जुटाएगी। एमसीएक्स के आईपीओ के प्रति निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाया है और इसके लिए करीब 54 गुना अभिदान मिला है। यानी कुल 36,000 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं।

 

एमसीएक्स ने सोमवार को सार्वजनिक घोषणा में कहा कि 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर के लिए पेशकश मूल्य 1032 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। पेशकश मूल्य अंकित मूल्य का 103.2 गुना है। एमसीएक्स का आईपीओ गत सप्ताह शुक्रवार को बंद हुआ था। आईपीओ के लिए खुदरा, संस्थागत और एचएनआई निवेशकों की ओर से रिकार्ड मांग आई है। समझा जाता है कि खुदरा निवेशकों की मांग के मामले में एमसीएक्स के आईपीओ ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित वर्ग में 24 गुना अभिदान मिला है।

 

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख जगन्नधाम थुनुगुंटला ने कहा कि एमसीएक्स के आईपीओ से पूंजी बाजार की रौनक लौट आई है। पिछले दो साल से आईपीओ बाजार ठंडा था। लभगभ सभी वर्गों में आईपीओ सफल साबित हुआ है। एमसीएक्स के आईपीओ के लिए बोलियां 22 फरवरी को खुलकर 24 फरवरी को बंद हुई थीं। इसके लिए मूल्य दायरा 860 से 1,032 रुपये के बीच रखा गया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 14:50

comments powered by Disqus