Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 21:09

दुबई: विमानन कम्पनी एमिरेट्स के विमानों में यात्रा करने वाले भारतीय व बांग्लादेश के यात्री 10 किलोग्राम और पाकिस्तान के यात्री 20 किलोग्राम अतिरिक्त सामान साथ ले जा सकेंगे।
कम्पनी ने यह घोषणा विशेष प्रचार अभियान के तहत की है। समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक, `टेक मोर दिस समर` अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।
इकॉनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए 30 किलोग्राम और सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम श्रेणी के यात्रियों को इससे ज्यादा वजन वाले सामान साथ ले जाने की सुविधा प्राप्त है।
अब सिल्वर श्रेणी वाले यात्री 12 किलोग्राम, गोल्ड 16 किलोग्राम और प्लैटिनम श्रेणी के यात्री 20 किलोग्राम अतिरिक्त वजन ले जा सकते हैं।
एमिरेट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माजिद अल मुअल्ला ने कहा, "विमानन उद्योग में सामान सुविधा में सबसे ज्यादा ईमानदार बने रहने के बावजूद लोग किसी खास समय और खास मार्ग के लिए और ज्यादा सुविधा की मांग करते हैं।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 21:09