Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 20:23

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने आज कहा कि वह दिल्ली से सिडनी तथा मेलबर्न के लिये 29 अगस्त से दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। ये उड़ानें बीच में कहीं नहीं रूकेगी और सीधे अपने गंतव्य तक जाएगी। कंपनी की ड्रीमलाइनर बेड़े के साथ वैश्विक विस्तार की योजना है और उसी के तहत उसने यह कदम उठायी है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन सेवाओं की शुरूआत के साथ एयर इंडिया पहली एयरलाइन होगी जो बोइंग-787 ड्रीमलाइनर का ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप के लिये परिचालन करेगी। प्रवक्ता के अनुसार कंपनी इस मार्ग पर यात्रियों को आकषिर्त करने के लिये आकषर्क भाड़े की पेशकश कर रही है। यह पेशकश सीमित अवधि के लिये उपलब्ध होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 20:23