एयर इंडिया कई जगहों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी

एयर इंडिया कई जगहों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी

एयर इंडिया कई जगहों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगीनई दिल्ली: सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश के तहत सितम्बर तक हांगकांग, फ्रैंकफर्ट, सियोल एवं न्यूयार्क सहित सभी महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी।

एयर इंडिया के पास आठ 777एलआर (लांग रेंज) एवं 12 777 ईआर (एक्सटेंडेड रेंज) के विमान पायलटों की 59 दिनों तक चली हड़ताल में हवाई अड्डों पर ही खड़े रह गए जिससे 620 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

प्रथम चरण में 21 अगस्त से 777 श्रेणी के 20 विमानों को हांगकांग, सियोल और ओसाका जैसे मार्गो पर लगाएंगे। इसके बाद न्यूयार्क, फ्रैंकफर्ट और पेरिस की सेवाऐं शुरू होंगी। पूर्वी एशिया के बाद एक सितम्बर से फ्रैंकफर्ट एवं चार सितम्बर से न्यूयार्क की सेवाएं शुरू की जाएंगी।

अधिकारी के अनुसार सेवाओं के दोबारा शुरू होने एवं कम किराए के प्रस्तावों का असर एयर इंडिया पर पड़ेगा। वर्तमान में कम्पनी ने नई दिल्ली से हांगकांग के बीच वापसी का किराया कर को छोड़कर 12 हजार रुपये निर्धारित किया है।

एयर इंडिया इसके अलावा नई दिल्ली-पेरिस एवं मुम्बई-लंदन के मध्य उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि करेगी। एयरलाइन हड़ताली 230 पायलटों के काम पर वापस आ जाने के कारण अपनी नई समय सारिणी को लागू करने के विषय में पूरी तरह विश्वस्त लग रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 13:18

comments powered by Disqus