Last Updated: Friday, March 23, 2012, 07:51
मुंबई : एयर इंडिया के कर्मचारियों ने 31 मार्च तक बकाये का भुगतान नहीं होने पर दो अप्रैल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। एयर इंडिया यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने वालों में इंजीनियर व पायलट भी शामिल हैं। एयरलाइन के अधिकतम कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली सात यूनियनों ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया प्रबंधन से अपने बकाये के भुगतान के लिए लिखित आश्वासन भी मांगा है।
इस बीच, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि बकाये के भुगतान के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि छुट्टियों के दिनों को देखते हुए कर्मचारी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे विमानन कंपनी को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि कुछ यूनियन ने हालांकि हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है, लेकिन प्रबंधन को मामले के समाधान की उम्मीद है, जो सभी के लिए स्वीकार्य होगा।
इंडियन पायलट्स गिल्ड, इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन तथा एयर इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन जैसे प्रमुख यूनियनों के अधिकारियों ने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 13:21