Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 23:40
नई दिल्ली : एयर इंडिया ने दिल्ली-पेरिस-दिल्ली मार्ग पर आज एक नई दैनिक उड़ान सेवा शुरू की। इसके लिए बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने छह दिन पहले छठा ड्रीमलाइनर विमान प्राप्त किया है।
दिल्ली-पेरिस-दिल्ली रूट पर पहली उड़ान आज दोपहर यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुई। कंपनी सूत्रों ने कहा कि कंपनी अगले महीने एक ड्रीमलाइनर विमान को लंदन रूट पर लगा सकती है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष के अंदर ही और दो विमान प्राप्त होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 23:40