Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 21:22

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए 97 पायलटों में से 45 पायलटों को दोबारा नौकरी पर रखने का फैसला किया है। जबकि बाकी पायलटों को वापसी के मामले विचाराधीन हैं। सूत्रों के हवाले इसकी जानकारी मिली।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों ने जब अपनी हड़ताल वापस ली थी तो उच्च न्यायालय ने एयर इंडिया को मानवीय पहलू के आधार पर बर्खास्त पायलटों को नौकरी पर वापस रखे जाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 21:09