Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 18:36
हैदराबाद : नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया के कायाकल्प के लिए अगले सप्ताह कैबिनेट से 6,500 करोड़ रुपये की पूंजी मांगेगा। इस बीच बोइंग ने ड्रीमलाइनर की आपूर्ति में देरी के लिए कंपनी को 50 करोड़ डॉलर का मुआवजा देने पर सहमति जताई है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि कंपनी को अनिश्चित काल तक वित्तीय मदद (बेलआउट) नहीं दी जा सकती और कंपनी को अपनी दक्षता में सुधार करना होगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, जहां तक एयर इंडिया पर वित्तीय दबाव का सवाल है हमने वित्तीय पुनर्गठन पैकेज की मांग की है जिसमें 6,500 करोड़ रुपये की पूंजी लगाना शामिल है। उन्होंने कहा, हम इस सप्ताह कैबिनेट में जा रहे हैं और साथ ही कैबिनेट से कहेंगे कि वह ड्रीमलाइनर खरीद को अंतिम मंजूरी दी जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 00:06