Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 10:51

नई दिल्ली : वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया को संकट से उबारने के लिए सरकार ने कंपनी को नए सिरे से 3200 करोड़ रुपए की इक्विटी सहायता प्रदान की है।
नागर विमानन मंत्री वायलार रवि ने तारिक अनवर के सवालों के लिखित जवाब में आज राज्यसभा को बताया कि सरकार ने नए सिरे से एयर इंडिया को 3200 करोड़ रुपन की इक्विटी सहायता प्रदन की है।
उन्होंने कहा कि मंत्रियों के समूह के निर्देशों पर एयर इंडिया ने अपनी टर्न अराउंड योजना और वित्तीय पुर्नसरचना योजना तैयार की थी। अधिकारियों के समूह ने इसकी जांच की।
रवि ने गुंडु सुधारानी के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि एयर इंडिया का कुल ऋण 43777.01 करोड़ रुपए है। इसमें विमान ऋण और कार्यशील पूंजी ऋण शामिल है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों ऋणों के अलावा एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 2300 करोड़ रुपए, हवाई अड्डा परिचालकों का 75 करोड़ रुपए तथा अपने कर्मचारियों के वेतन का 350 करोड़ रुपए बकाया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 16:40