Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 10:28

नई दिल्ली : एयर इंडिया का पहला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बुधवार को यहां उतरने को तैयार है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ड्रीमलाइनर की पक्की आपूर्ति का कार्यक्रम दो अन्य की आपूर्ति तय होने के बाद बनाया जाएगा।
एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर पाने की आखिरी बाधा विधि एवं न्याय मंत्रालय मुआवजा करार को मंजूरी देने के बाद पार हो गई है। यह मुआवजा करार एयर इंडिया को अमेरिकी विमान विनिर्माता से करना है, क्योंकि उसके द्वारा विमानों की आपूर्ति में करीबन चार साल का विलंब किया गया है। एयर इंडिया के इंजीनियरों तथा क्रू सदस्यों का एक दल पहले ही बोइंग के दक्षिण कैरोलिना कारखाने में पहुंच चुका है। यहां एयरलाइन के शीर्ष प्रबंधन से हरी झंडी मिलते ही वह दल औपचारिकताओं को पूरा करेगा।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद एक निश्चित आपूर्ति कार्यक्रम का पालन किया जाएगा। इसके तहत पहले कुछ विमानों की आपूर्ति 7 से 10 दिन के अंतराल में होगी। एयर इंडिया को पहला ड्रीमलाइनर जल्द मिलने जा रहा है। एयरलाइन की योजना 2016 तक सभी 27 विमानों की आपूर्ति लेने की है। ड्रीमलाइन की पहली डिलिवरी 2008 में होनी थी और शेष अक्तूबर, 2011 तक पूरी होनी थी। लेकिन विभिन्न कारणों मसलन कलपुर्जों की आपूर्ति तथा श्रम समस्या की वजह से इसमें विलंब हुआ।
ड्रीमलाइनर मिलने के बाद एयर इंडिया को कई नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने में मदद मिलेगी। इनमें मेलबर्न और सिडनी की उड़ानें भी हैं, जो एयरलाइन ने इन सर्दियांे में शुरू करने की तैयारी की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 10:28