Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 16:02

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों ने गुरुवार को नकदी संकट से जूझ रही विमानन कम्पनी एयर इंडिया को तीन घंटे के लिए विमान ईंधन की आपूर्ति रोक दी। बाद में हालांकि सरकार के हस्तक्षेप से इसे फिर से चालू कर दिया गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि आपूर्ति शाम चार बजे से सात बजे तक रुकी रही। इसके कारण चार उड़ानों में देरी हुई।
अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने जब पेट्रोलियम मंत्रालय से सम्पर्क किया, तो मामला सुलझ गया।
अधिकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय से कहा गया कि बकाये का एक या दो दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा।
विमानन कम्पनी के नकदी संकट के कारण उसे विमान ईंधन खरीदने के लिए अक्टूबर 2011 से 90 दिनों की बकाया अवधि दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 22:16