एयर इंडिया को बोइंग दे सकता है मुआवजा

एयर इंडिया को बोइंग दे सकता है मुआवजा

नई दिल्ली : एयर इंडिया को ड्रीमलाइनर विमानों में खराब बैटरी के चलते हो रहे नुकसान के एवज में बोइंग से मुआवजा मिलेगा। एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमान खड़े हैं। हालांकि इस मुद्दे पर बातचीत बाद में की जाएगी।

नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘कुछ मुआवजा मिलेगा। हमें कुछ समय इंतजार करने दें। स्थितियां अनुकूल होने के बाद ही हम बोइंग से इस पर चर्चा करेंगे।’ उन्होंने मुआवजा के संबंध में समय सीमा तय करने की संभावना से यह कहते हुए इनकार किया कि ‘इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं हो सकती। सुरक्षा सर्वोपरि है। खामियों को दूर किए जाने के बाद एफएए (अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) को विमानों को प्रमाणित करना है। डीजीसीए को भी इन विमानों को प्रमाणित करना है।’

एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन ने भी कहा, ‘हमारे बीच आपसी समझ है कि हमें मुआवजा दिया जाएगा। हम पहले से ही इन रूटों पर बोइंग 777 विमानों का परिचालन कर रहे हैं जहां बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान तैनात थे। परिचालन लागत में जो भी अंतर होगा, उसकी भरपाई की जाएगी।’

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर की विमानन कंपनियों को बोइंग द्वारा सौंपे गए सभी 50 ड्रीमलाइनर विमान अभी परिचालन से बाहर हैं। इनमें छह विमान एयर इंडिया के पास हैं। विमान की लिथियम आयन बैटरियों में आग लगने की दो घटनाओं के बाद ये विमान खड़ा करा दिए गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 18:30

comments powered by Disqus