Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 17:37

नई दिल्ली : सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को शनिवार को तीसरा बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान प्राप्त हुआ है। यह बोइंग के नए नार्थ चार्ल्सटन कारखाने में तैयार पहला विमान है।
एयर इंडिया के बोर्ड सदस्य के.एम. उन्नी ने नए संयंत्र से पहला विमान प्राप्त करने के बाद कहा, इस खूबसूरत कारखाने से ड्रीमलाइनर की डिलीवरी लेने वाली विश्व की पहली विमानन कंपनी बनते हुए हमें खुशी हो रही है।
नार्थ चार्ल्सटन से जारी बोइंग के एक बयान में उन्नी के हवाले से कहा गया है कि बी-787 बेजोड़ क्षमता एवं प्रौद्योगिकी वाला विमान है जिससे कंपनी को उबारने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने पहले ड्रीमलाइनर विमान की डिलीवरी सितंबर में ली थी। कंपनी ने बोइंग को 27 ड्रीमलाइनर विमानों के आर्डर दे रखे हैं। इस विमान में बिजनेस क्लास की 18 सीटें और इकोनामी क्लास की 238 सीटें हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 17:37