Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 14:39

नई दिल्ली : जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवैल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है।
नागर विमानन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने लेाकसभा में नीरज शेखर, डा. भोला सिंह, यशवीर सिंह, महाबली सिंह तथा सुरेश काशीनाथ तवारे के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह सही है कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डेटा इवेल्युएशन सेंटर ने एयर इंडिया को विश्व की सर्वाधिक असुरक्षित एयरलाइन बताया गया है। लेकिन इस संबंध में लगातार प्रयास के कारण एयर इंडिया देश में पहला ऐसा एयरलाइन तथा विश्व में पहले दस में से है जिसे आईएटीए प्रचालन सुरक्षा आडिट प्रमाणपत्र प्राप्त है जो कि विमानन सुरक्षा मानकों के लिए एक पैमाना है।
वेणुगोपाल ने बताया कि जर्मनी के जेट एयरलाइनर क्रैश डाटा इवेल्युएशन सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मापदंडों के कारकों के अध्ययन के पश्चात पिछले 30 वषरे की विमान दुर्घटनाओं तथा हताहतों के आंकड़े दिए हैं। इस अवधि के दौरान एयर इंडिया की सात तथा एयर इंडिया चार्टर्ड लिमिटेड की एक विनाशकारी दुर्घटनाएं हुईं।
उन्होंने कहा कि चूंकि एआईसीएल एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है इसलिए इसकी दुर्घटना को सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया की रैकिंग के खाते में नहीं डाला जा सकता। अत: जेएसीडीईसी द्वारा उपयोग किया गया डाटा वास्तविक रूप से गलत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 14:39