Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 10:48

नई दिल्ली : सरकार ने बुद्धवार को बताया कि एयर इंडिया ने देश के 14 मार्गों से अपनी सेवाएं हटा ली हैं। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने कहा कि एयर इंडिया ने देश के 14 मार्गो से अपनी सेवाएं हटा ली हैं। इनमें से कोई भी सेवा लाभप्रद नहीं थी।
लोकसभा में अनुराग सिंह ठाकुर और उदय सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में रवि ने कहा कि एयरलाइन कर्मचारी अनुपात, निष्पादित कार्यो की प्रकृति और सीमा के साथ साथ परिचालन नेटवर्क के आधार पर घटता बढ़ता रहता है। एक अक्टूबर 2011 की स्थिति के अनुसार, एयर इंडिया में विमान कर्मचारी अनुपात लगभग 228 है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:18