Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 23:42
नई दिल्ली : हवाई ईंधन की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण एयर इंडिया ने गुरुवार को सभी घरेलू मार्गों पर यात्री किराए में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। विमानन कंपनी अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर भी किराया बढ़ा सकती है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, `हमने सभी घरेलू मार्गो पर किराया 23 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसे एटीएफ की कीमतों में वृद्धि के कारण किया गया है।`
अधिकारी ने कहा कि रुपये की गिरावट भी एयरलाइन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। इससे अंतर्राष्ट्रीय संचालन का मुनाफा प्रभावित होता है। अधिकारी ने कहा, `आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर भी किराया बढ़ सकता है।` इस समय घरेलू मार्गो पर एयर इंडिया का यात्री `लोड फैक्टर` 82 प्रतिशत है।
अधिकारी ने कहा कि कंपनी को आशा है कि किराए में बढ़ोतरी के बावजूद वह बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में कामयाब हो जाएगी। घेरलू बाजार में एयर इंडिया तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उसकी हिस्सेदारी जुलाई में 19.2 प्रतिशत थी। बुधवार को जेट एयरवेज ने किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कम किराए वाली स्पाइस जेट ने पहले ही किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 23:42