Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 14:08
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा कि एयर इंडिया ने खर्चों में कटौती कर 2010-11 के दौरान करीब 800 करोड़ रुपए की बचत की।
उन्होंने लोकसभा में प्रश्नों का उत्तर देते हुए इसकी जानकारी दी और खर्चों में कमी का ब्यौरा की सूची भी सौंपी।
सिंह ने कहा कि एयर इंडिया ने पुराने बेड़े, विदेशी ऑफ़लाइन कार्यालयों को बंद करके, फ्रैंकफर्ट और एकीकृत संचालन नियंत्रण केंद्रों का हब की स्थापना को समाप्त करके खुद को घाटे से उबारा।
एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि एयर इंडिया कम्प्यूटराइज्ड 2006 में चेहरा पहचान बॉयोमीट्रिक्स प्रणाली है जो तीन साल बाद खत्म कर दिया गया था के लिए एक निविदा जारी किया था।
सिंह ने कहा कि वह निविदा आगे नहीं बढ़ाई गई थी क्योंकि खर्च का वहन यात्री किराए से पूरा नहीं हो पाता था
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 21:39