एयर इंडिया ने ‘ब्रिज लोन’ प्रस्ताव की अंतिम तारीख बढाई

एयर इंडिया ने ‘ब्रिज लोन’ प्रस्ताव की अंतिम तारीख बढाई

एयर इंडिया ने ‘ब्रिज लोन’ प्रस्ताव की अंतिम तारीख बढाईमुंबई : बैंकों की उदासीनता के चलते एयरइंडिया को 50 करोड़ डॉलर के ‘ब्रिज लोन’ की पेशकश की अंतिम तारीख एक सप्ताह बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है एयरइंडिया पांच ड्रीमलाइनर विमानों के भुगतान के लिए धन जुटाने की योजना बना रही है। ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति इस महीने से शुरू होगी और दिसंबर तक पूरी होगी। ब्रिज लोन किसी काम के लिए बड़ी पूंजी की व्यवस्था करने के कार्यक्रम के दौरान उस काम पर बीच के भुगतान के लिए लिया जाने वाला रिण होता है।

एयरइंडिया के सूत्रों के मुताबिक विमानन कंपनी ने ब्रिज लोन सुविधा के लिए बैकों से प्रस्ताव प्राप्त करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है।

एयर इंडिया ने जून 2006 में बोइंग कंपनी को 68 विमानों के आर्डर दिए थे। जिनमें बोइंग से 27 ड्रीमलाइनर, 41 बी-777 और बी-737-800 विमान शामिल है। ये ड्रीमलाइन उसी सौदे का हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी ने एयरबस से 43 विमान भी मंगवाए हैं। अब तक बोइंग ने एयरइंडिया को सात ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति की है।

एयरइंडिया ने 26 जून को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 50 करोड़ डालर के ब्रिज लोन के लिए बोली आमंत्रित की थी ताकि पांच बोइंग 787 विमानों का भुगतान किया जा सके। ब्रिज लोन के लिए पेशकश की समयसीमा पांच जुलाई तय की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 13:12

comments powered by Disqus