एयर इंडिया पर 454 करोड़ रु. सेवाकर बकाया - Zee News हिंदी

एयर इंडिया पर 454 करोड़ रु. सेवाकर बकाया



दिल्ली : करों व शुल्कों की अदायगी नहीं करने की वजह से पांच महीने पहले बैंक खातों पर रोक लगने का सामना करने वाली एयर इंडिया पर करीब 454 करोड़ रुपये का बकाया इकट्ठा हो गया है। हालांकि कंपनी ने वादा किया है कि जैसे ही सरकार कंपनी में पूंजी निवेश करेगी, वह बकाए का भुगतान कर देगी।

 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, एयर इंडिया पर कुल बकाया सेवाकर 395 करोड़ रुपये है। हम 15 प्रतिशत की दर से इस पर ब्याज वसूलेंगे। एक बार पूंजी निवेश हो जाने पर कंपनी बकाए का भुगतान करेगी। सरकार ने एयर इंडिया में नौ साल में 30,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी डालने के साथ उसकी वित्तीय पुनर्गठन योजना को पिछले महीने मंजूरी दी। सूत्रों ने कहा कि जैसे ही सरकार फंड जारी करती है, कंपनी बकाए का भुगतान कर देगी।

 

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड  (सीबीईसी) ने यात्रियों से सेवाकर की वसूली के बावजूद सेवाकर भुगतान में चूक किए जाने पर पिछले महीने एयर इंडिया के 11 बैंक खातों व किंगफिशर के 10 बैंक खातों पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बकाया सेवाकर का आंशिक भुगतान किए जाने पर मामला निपटा लिया गया।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 21:16

comments powered by Disqus