एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 4064 करोड़ बकाया

एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 4064 करोड़ बकाया

एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 4064 करोड़ बकायानई दिल्ली : राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का जेट ईंधन (एटीएफ) का 4,064 करोड़ रुपये का बकाया है। किसी घरेलू विमानन कंपनी पर पेट्रोलियम कंपनियों की यह सबसे बड़ी बकाया राशि है।

राज्यसभा को आज सूचित किया गया कि कुल 4,064.77 करोड़ रुपये में से 2,571.73 करोड़ रुपये की राशि ऐसी है, जिसका निर्धारित अवधि के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। निजी एयरलाइंस की तरह एयर इंडिया ने अपने बकाये के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं दी है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री पनाबाका लक्ष्मी ने एक लिखित जवाब में बताया कि एयर इंडिया पर इंडियन आयल कारपोरेशन का 2,393.79 करोड़ रुपये का बकाया है जिसमें से 1,698.79 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित समय के बाद भी अदा नहीं की गई है।

जेट एयरवेज पर इंडियन आयल कारपोरेशन का 958.46 करोड़ रुपये का बकाया है जिसमें से सिर्फ 35.46 करोड़ रुपये ही निर्धारित समय के बाद भी नहीं चुकाए गए हैं। शेष राशि 90 दिन की रिण की अवधि में आती हैं जो पेट्रोलियम कंपनियां जेट, एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस को उपलब्ध कराती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 21:14

comments powered by Disqus