Last Updated: Monday, October 8, 2012, 15:18

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्हें विमानन कम्पनी एयर इंडिया पायलट संघ की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है, जिसमें उनका बकाया वेतन दिलाने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की गई हो। अजित सिंह ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के 49वें सम्मेलन के इतर मौके पर यहां कहा कि हमें पायलटों या एयर इंडिया में किसी से ऐसा पत्र नहीं मिला। एयर इंडिया के कर्मचारियों को अगस्त का वेतन दे दिया गया है।
विमानन कम्पनी ने अपनी ओर से कहा है कि पायलटों सहित संचालन कर्मियों को जुलाई का वेतन 27 सितम्बर 2012 को दे दिया गया। गैर लाइसेंस श्रेणी के कर्मचारियों को अगस्त का वेतन 29 सितम्बर 2012 को दिया गया।
कम्पनी ने इसके अलावा कहा कि उसने पायलट और चालक दल के सदस्यों को मई के लिए उत्पादकता आधारित प्रोत्साहन राशि भी दे दी है।
सितम्बर के लिए वेतन पर कम्पनी को 230 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। विलय से पहले वाली विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस के इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने मंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनकी स्थिति नकदी संकट से गुजर रही विमानन कम्पनी किंगफिशर के पायलटों जैसी ही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 15:18