Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 09:27

कोलकाता : एयर इंडिया सात फरवरी से कोलकाता व ढाका के बीच अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू करेगी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हम कोलाकाता व ढाका के बीच उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर रहे हैं। यह एक नियमित व पूर्ण सेवा होगी।
पूर्व में एयर इंडिया की सहयोगी कम्पनी एयर इंडिया एक्सप्रेस कोलकाता व ढाका के बीच सस्ती उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराती थी लेकिन बीते साल की शुरुआत में कुछ परिचालन कारणों से ये सेवाएं स्थगित कर दी गईं।
अब एयर इंडिया सात फरवरी से दोबारा ये सेवाएं उपलब्ध कराएगी। उस दिन यहां के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक विमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए उड़ान भरेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 09:27