एयर इंडिया में और इक्विटी देगी सरकार - Zee News हिंदी

एयर इंडिया में और इक्विटी देगी सरकार




दिल्ली : सरकार एयर इंडिया का 4,500 करोड़ रुपये का नकदी घाटा माफ करने पर विचार कर रही है और साथ ही वह अगले दस साल में 6,750 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी डालने पर भी विचार कर रही है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी की ऋण पुनर्गठन योजना को ऋणदाताओं द्वारा मंजूर किए जाने के साथ नागर विमानन मंत्रालय अगले कुछ दिनों में दोनों ही मुद्दों पर कैबिनेट नोट तैयार करना शुरू करेगा।
सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया के साथ एसबीआई की अगुवाई में 14 बैंकों के समूह प्रतिनिधियों की दो घंटे चली बैठक में ऋण पुनर्गठन योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई। रिजर्व बैंक पिछले सप्ताह ही इस योजना को हरी झंडी दे चुका है।

 

उल्लेखनीय है कि विमान खरीद ऋण और कार्यशील पूंजी ऋणों को मिलाकर एयर इंडिया पर कुल 43,777.01 करोड़ रुपये का ऋण है। कार्यशील पूंजी का ऋण 21,511.10 करोड़ रुपये है, जबकि विमान खरीद का ऋण 21,412.06 करोड़ रुपये है।

First Published: Monday, November 28, 2011, 22:24

comments powered by Disqus