Last Updated: Monday, May 27, 2013, 21:56

नई दिल्ली : सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया में लागत कम करने के उपायों को अमली जामा पहनाने के लिये विभिन्न क्षेत्रों से पांच विशेषज्ञों को अंशकालिक निदेशक नियुक्त किया है।
एयर इंडिया निदेशक मंडल में नियुक्त इन विशेषज्ञों में भारतीय प्रबंधन संस्थान :आईआईएम: अहमदाबाद के प्रोफसर रविन्द्र ढोलकिया भी शामिल हैं, जिनके नेतृत्व में इससे पहले लागत कटौती के उपाय सुझाने के लिये समिति गठित की गई थी। समिति ने मार्च में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने घाटे से गुजर रही इस विमानन कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन पैकेज में तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिये विशेषज्ञों की नियुक्ति की है ताकि वह अपने कौशल एवं विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर लागत कटौती में मदद सकें। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
एयर इंडिया निदेशक मंडल में नियुक्त अंशकालिक निदेशकों में ढोलकिया के अलावा प्रॉक्टर एण्ड गेंबल के पूर्व सीईओ गुरुचरण दास, जाने माने शिक्षाविद् प्रेम व्रत, वायुसेना के पूर्व वाइस-चीफ एयर मार्शल (सेवानिवृत) के.के. नोहवार और निजी इक्विटी निवेश क्षेत्र की प्रबंधक रेणुका रामनाथ शामिल हैं।
इससे पहले वर्ष 2010 में मंत्रालय ने एयर इंडिया में पांच स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की थी। इनमें से तीन ने अगले वर्ष ही त्यागतपत्र दे दिया था। इनमें आनंद महिन्द्रा, एम.ए. युसुफ अली और फिक्की के तत्कालीन महासचिव अमित मित्रा शामिल थे जो कि बाद में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री बन गये।
दो अन्य निदेशकों (अंबुजा रीएल्टी के प्रमुख हर्ष नियोतिया और वायुसेना के पूर्व प्रमुख फली होमी मेजर) का तीन साल का कार्यकाल इस वर्ष जनवरी में समाप्त हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 21:56