Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 20:04

नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया इससे उबरने के लिए अपने पास वर्षो में एकत्र हुई कीमती पेंटिंग, मूर्तियों को नीलाम करने तथा किराये पर देने के साथ-साथ मुम्बई में नरीमन प्वाइंट स्थित अपनी इमारत को भी किराये पर देने की योजना बना रही है।
कम्पनी के पास प्रसिद्ध चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन की पेंटिंग के अतिरिक्त लकड़ी पर आकर्षक नक्काशी, सदियों पुरानी मूर्तियां तथा अन्य कृत्रिम वस्तुएं भी हैं। इसके अतिरिक्त मुम्बई में इसकी एक प्रमुख सम्पत्ति भी है।
कम्पनी के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से कुछ शानदार वस्तुओं तथा मुम्बई में नरीमन प्वाइंट मुख्यालय को किराये पर देने को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम कलात्मक वस्तुओं की सूची बनाने तथा उनके मूल्य निर्धारण के लिए परामर्शदाता नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।
अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, कलात्मक वस्तुओं को दुनियाभर में आर्ट गैलरी में किराये पर दिया जाएगा। बाद में इन्हें बेचा जा सकता है।
एयर इंडिया के पास संग्रहित इन कलात्मक वस्तुओं का मूल्य निर्धारण परामर्शदाता के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जो भारतीय इतिहास एवं संस्कृति का प्रदर्शन करती हैं।
संग्रह में हुसैन की 18 पेंटिंग भी शामिल है, जिनमें से कुछ वर्ष 1940 के दशक के हैं। यदि इनके लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाए तो इनमें से एक की कीमत पांच से छह करोड़ रुपये तक जा सकती है।
इसी तरह लकड़ी पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है, जिनमें से कई में देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं। करीब 400 इस तरह की कलात्मक वस्तुएं न्यूयार्क, लंदन पेरिस में कम्पनी के कार्यालय की शोभा बढ़ा रही हैं।
मुम्बई में नरीमन प्वाइंट पर एयर इंडिया की जो 22 मंजिला इमारत है उसका किराया प्रति वर्ग फीट कम से कम 290 से 350 रुपये मिल सकता है।
अधिकारी ने बताया, हमने नरीमन प्वाइंट पर स्थित इमारत के ऊपरी तीन मंजिलों को छोड़कर अन्य सभी को किराये पर देने की योजना बनाई है। हमें इससे सालाना 30-40 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। किराये के लिए हम निविदा जारी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 20:04