Last Updated: Friday, February 22, 2013, 17:22

नई दिल्ली : मलेशिया की बजट एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया के निवेश प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय 6 मार्च को विचार करेगा। एयरएशिया ने टाटा समूह एवं अन्य कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम के जरिए भारत में विमानन कंपनी शुरू करने की अनुमति सरकार से मांगी है। सूत्रों ने कहा कि एयरएशिया इनवेस्टमेंट लिमिटेड का निवेश प्रस्ताव, विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 6 मार्च को होने वाली बैठक के एजेंडे में है।
एयरएशिया ने टाटा संस और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए एफआईपीबी के पास आवेदन किया है। यदि एयरएशिया का प्रस्ताव एफआईपीबी द्वारा मंजूर कर लिया जाता है तो सरकार द्वारा सितंबर में विमानन क्षेत्र में एफडीआई नीति उदार किए जाने के बाद घरेलू बाजार में एक विदेशी विमानन कंपनी का यह प्रथम प्रवेश होगा।
नई नीति के तहत विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में निवेश की अनुमति दी गई है। एयरएशिया इस साल की चौथी तिमाही से उड़ान शुरू करने की संभावना तलाश रही है और कंपनी द्वारा शुरुआत में करीब 5 करोड़ डालर का निवेश किया जाएगा। संयुक्त उद्यम कंपनी में टाटा संस की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, लेकिन कंपनी में उसकी कोई परिचालन भूमिका नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 17:22