Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 16:10
नई दिल्ली : टाटा समूह के साथ संयुक्त उद्यम के तहत विमानन सेवा शुरू करने के एयरएशिया के प्रस्ताव को आज सरकार ने हरी झंडी दे दी। मलेशिया की बजट विमानन कंपनी 81 करोड़ रुपये के निवेश से यह उद्यम लगाएगी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एयरएशिया का प्रस्ताव विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा मंजूर कर लिया गया। हाल ही में एयरएशिया ने कहा था कि वह टाटा संस और भारतीय निवेश अरुण भाटिया के टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ 49:30:21 के अनुपात में संयुक्त उद्यम लगाएगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या एयरएशिया और टाटा ने मंत्रालय से संपर्क किया है, नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने आज कहा, ‘‘ नहीं, उन्होंने अभी तक कोई आवेदन नहीं किया है।’’ एक अन्य सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘ प्रस्तावित विमानन कंपनी के संबंध में कुछ चिंताएं हैं, कुछ प्रक्रिया संबंधी मुद्दे हैं।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ हम इस पर त्वरित रूप से गौर करेंगे। लेकिन, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे सुरक्षा, विमान, पायलट और विमान की हालत के संबंध में हमें सूचना कितनी तेजी से उपलब्ध कराते हैं।’’ पिछले साल सितंबर में विमानन क्षेत्र में एफडीआई नीति उदार किए जाने बाद एयरएशिया भरतीय विमानन बाजार में संयुक्त उद्यम लगाने का प्रस्ताव करने वाली पहली विदेशी कंपनी है।
एफआईपीबी की मंजूरी मिलने के बाद अब एयरएशिया के संयुक्त उद्यम को आगे की मंजूरियों और नियमित हवाई परिचालक का परमिट हासिल करने के लिए विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए से संपर्क करना पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:10