Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 15:13
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: मोबाइल उपभोक्ताओं की जेब एक बार फिर कटनेवाली है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मोबाइल ऑपरेटर एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया मोबाइल कॉल दरों में 100 फीसदी का इजाफा कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और आइडिया ने लगभग कॉल दरों में लगभग 100 फीसदी का इजाफा कर दिया है। दूसरी तरफ वोडाफोन ने वॉयस कॉल दरें बढ़ा दी है।
एयरटेल के बारे में यह कहा जा रहा है कि उसने कॉल रेट को बढ़ाकर एक रुपये प्रति मिनट से बढ़ाकर दो रुपये प्रति मिनट कर दिया है। आइडिया ने अपना कॉल रेट बढ़ाते हुए 1.2 पैसा पर सेकेंड से बढ़ाकर 2 पैसा प्रति सेकेंड कर दिया है। वोडाफोन की कॉल दरों के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि किसी भी मोबाइल ऑपरेटर ने कॉल दरें बढ़ाने की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 13:10