एयरटेल का तिमाही लाभ 28% घटा - Zee News हिंदी

एयरटेल का तिमाही लाभ 28% घटा



नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वर्ष 2011-12 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1,006 करोड़ रुपए का लाभ दिखाया है जो इससे पिछले वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही से 28.19 प्रतिशत कम है।
कंपनी को 3जी लाइसेंस की फीस, ब्याज और कर के उंचे प्रावधान तथा विदेशी विनिमय दर में उतार चढ़ाव के कारण हानि के कारण में लाभ में गिरावट देखनी पड़ी। वर्ष 2010-11 में इस दौरान शुद्ध लाभ 1,401 करोड़ रुपए था।

 

आलोच्य तिमाही में इस बार कंपनी की आय 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,729 करोड़ हो गयी।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वह कंपनी के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि से खुाश हैं। 20 देशों में सेवा दे रहे भारतीय एयरटेल समूह के ग्राहकों की संख्या 25 करोड़ से उपर हो गयी है। उन्होंने ब्राडबैंड सेवा के विस्तार के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि 4जी सेवा की शुरुआत इसका प्रमाण है।

 

भारत एयरटेल ने वर्ष 2011-12 की सम्पूर्ण अवधि में 71,451 करोड़ रुपए का कारोबार कर 4,259 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। कंपनी की वाषिर्क आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई पर शुद्ध लाभ 29.6 प्रतिशत घट गया। एक साल पहले लाभ 6,047 करोड़ रुपए और आय 59,538 करोड़ रुपए था।

 

कंपनी के एक बयान के मुताबिक जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी को लाइसेंस शुल्क के लिए 106 करोड़ रुपए, 3जी स्पेक्ट्रम लागत के पर 84 करोड़, विदेशी विनिमय के कारण हानि पर 132 करोड़ रुपए और कर के मद में 198 करोड़ रुपए का प्रावधान करना पड़ा।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:02

comments powered by Disqus