एयरटेल का रेल बुकिंग के लिए IRCTC से गठजोड़

एयरटेल का रेल बुकिंग के लिए IRCTC से गठजोड़

चंडीगढ़ : भारती एयरटेल ने एयरटेल मनी के जरिए टिकट बुकिंग के लिए आज आईआरसीटीसी से गठजोड़ किया। कंपनी यह पेशकश पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में करेगी। एयरटेल के सीईओ (अपर नार्थ) सारंग कानाडे ने एक बयान में यह जानकारी दी।

इसके अनुसार इसके तहत उसके ग्राहक बैंक खाते तथा इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी यूएसएसडी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:04

comments powered by Disqus