Last Updated: Monday, April 9, 2012, 12:26

नई दिल्ली : भारती एयरटेल मंगलवार को कोलकाता में 4जी प्रौद्योगिकी आधारित ब्राडबैंड वायरलेस ऐक्सेस (बीडब्ल्यूए) सेवा प्रारंभ कर सकती है और उम्मीद है कि इसका उद्घाटन दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल करेंगे।
सूत्रों ने कहा, कंपनी ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से इस सेवा का उद्घाटन करने का निवेदन किया है। उम्मीद है कि वह मंगलवार को वहां होंगे। कंपनी ने मार्च में ही इस उद्घाटन की योजना बनाई थी लेकिन इसमें देर हो गई क्योंकि संसद के सत्र के कारण मंत्री व्यस्त थे।
एयरटेल ने चीन की जेडटीई को कोलकाता में 4जी सेवा की योजना नेटवर्क के डिजाईन, आपूर्ति और बीडब्ल्यू नेटवर्क स्थापित करने का ठेका दिया है। कोलकाता में लांच के साथ एयरटेल भारत में 4जी वायरलेस सेवा प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।
कंपनी को 2010 में चार दूरसंचा सर्कल-कोलकाता, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक-में बीडब्लयूए स्पेक्ट्रम मिला था और इसके लिए उसने 3,314.36 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 17:56