Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 11:17

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने बुधवार को दिल्ली में अपने प्री पेड ग्राहकों के लिए नई रोमिंग योजना शुरू की, जिसके तहत वे पांच राज्यों में मुफ्त इनकमिंग कॉल हासिल कर सकेंगे।
भारती एयरटेल ने एक वक्तव्य में कहा कि इस पैक के साथ एयरटेल प्रीपेड मोबाइल ग्राहक अब बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (कोलकाता को छोड़कर) में 21 रुपये के रिचार्ज पर 30 दिन के लिए अब मुफ्त इनकमिंग कॉल हासिल कर सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 11:17