एयरटेल के अफ्रीकी उपभोक्ता रोमिंग शुल्क से मुक्त

एयरटेल के अफ्रीकी उपभोक्ता रोमिंग शुल्क से मुक्त

नई दिल्ली : अपनी वन नेटवर्क सेवाओं का भारतीय उपमहाद्वीप में विस्तार करते हुए भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसके अफ्रीका के उपभोक्ताओं को भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग शुल्क नहीं देना होगा।

एयरटेल के ग्राहकों को 17 अफ्रीकी देशों में यह सुविधा पहले से मिली हुई है। इन अफ्रीकी देशों में यात्रा के दौरान कंपनी के उपभोक्ताओं को रोमिंग शुल्क नहीं देना होता है।

एयरटेल अफ्रीका के मुख्य विपणन अधिकारी एंड्रे बेयर्स ने एक बयान में कहा कि एयरटेल वन नेटवर्क से हमारे उपभोक्ताओं की दो उपमहाद्वीपों में यात्रा के दौरान रोमिंग शुल्क में भारी कटौती हो जाती है। हमारा मकसद विभिन्न देशों में उचित दर वाली मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराना है। एयरटेल के अफ्रीका के उपभोक्ताओं को इसके लिए न तो पंजीकरण कराने की जरूरत होगी और न ही उन्हें नया सिम कार्ड खरीदना होगा। वे स्वत: ही अफ्रीका और एशिया के 20 देशों के सीमारहित नेटवर्क के दायरे में आ जाएंगे। (एजेंसी)



First Published: Thursday, November 15, 2012, 16:11

comments powered by Disqus