एयरटेल, टाटा पर जुर्माना - Zee News हिंदी

एयरटेल, टाटा पर जुर्माना

नई दिल्ली: ऐसा समझा जा रहा है कि दूरसंचार मंत्रालय ने आईएलडी लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर विदेशी कंपनी सिंगटेल को अंतरराष्ट्रीय निजी लीज सर्किट देने को लेकर भारती एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशंस पर 50-50 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया।

 
दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि आईएलडी की शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर संबंधित कंपनियों को इस संबंध में नोटिस भेजे गए हैं।

 
यह विभाग के पहले के रूख के विपरीत है। विभाग ने आईएलडी की इस बात के लिए खिंचाई की थी कि उसने 2005 और 2009 के बीच बिना लाइसेंस के भारत में ग्राहकों को बिल भेजकर आईएलडी लाइसेंस का उल्लंघन किया । विभाग ने तब भारती एयरटेल और टाटाज को पाक साफ करार दिया था जिसने इस विदेशी कंपनी को अंतरराष्ट्रीय निजी लीज सर्किट प्रदान किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 10:42

comments powered by Disqus