एयरटेल तलाशेगी सेवा प्रबंधन कंपनी

एयरटेल तलाशेगी सेवा प्रबंधन कंपनी

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह अपनी सेवा प्रबंधन कंपनी में इक्विटी भागीदारी के लिए अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों को आमंत्रित करेगी। एयरटेल ने इस कंपनी में साझीदार अल्काटेल ल्यूसेंट की संपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने की हाल ही में घोषणा की है।

भारती एंटरप्राइजेज के डिप्टी ग्रुप सीईओ व प्रबंध निदेशक अखिल गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमने अभी-अभी यह हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, इसलिए हम कुछ समय में कंपनियों से बातचीत करेंगे। हमने सभी के लिए विकल्प खुला रखा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी आरआईएल एवं अन्य दोहरी प्रौद्योगिकी वाले ऑपरेटरों से गठजोड़ कर सकती है, उन्होंने कहा, ‘फिलहाल अभी नहीं। हमने कुछ ही समय पहले हिस्सेदारी वापस ली है और इसे एक अलग कंपनी बनाया है। लेकिन हां मॉडल ऐसा होगा जिसमें हम सभी को न्यौता देंगे।’

भारती एयरटेल ने कहा है कि वह भारती के लिए फिक्स्ड लाइन और ब्राडबैंड का प्रबंधन करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी में अल्काटेल ल्यूसेंट की संपूर्ण हिस्सेदारी खरीदेगी। भारती और अल्काटेल ल्यूसेंट की भारतीय इकाई ने 26:74 के अनुपात 2009 में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 15:15

comments powered by Disqus