एयरटेल ने म्यांमा में दूरसंचार लाइसेंस के लिए लगाई बोली

एयरटेल ने म्यांमा में दूरसंचार लाइसेंस के लिए लगाई बोली

एयरटेल ने म्यांमा में दूरसंचार लाइसेंस के लिए लगाई बोलीनई दिल्ली : भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने म्यांमा में दूरसंचार लाइसेंस के लिए अपनी पक्की बोली सौंपी है। भारती विदेशों में अपना काम फैलाने में लगी है।

भारत एयरटेल के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कंसोर्टियम ने अपनी अंतिम तकनीकी बोली सौंप दी है।

एयरटेल भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और 17 अफ्रीकी देशों में सेवा प्रदान करती है।

म्यांमार में दो लाइसेंसे दांव पर है। एयरटेल के इस कंसोर्टियम के अलावा 10 अन्य बोलीदाताओं के बीच इनके लिए होड़ है। होड़ में शामिल अन्य कंपनियों में ऐक्जियाटा, डिजिसेल, फ्रांस-टेल, केडीडीआई, मिमिकॉम, एमटीएन, क्यूटेल, सिंगटेल, टेलीनॉर और वियेटल शामिल हैं।

म्यांमा सरकार ने दो दूरसंचार लाइसेंस में अंतिम बोली लगाने के लिए 12 कंपनियों या कंपनियों के कंसोर्सियम को छूट दी थी। इनमें वोडाफोन और चायना मोबाइल के एक कर्सोसियम ने अपने को होड़े से बाहर कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 16:08

comments powered by Disqus