एयरटेल में भारती टेलीकॉम की हिस्सेदारी बढ़ी - Zee News हिंदी

एयरटेल में भारती टेलीकॉम की हिस्सेदारी बढ़ी




मुंबई : दूरंसचार कंपनी भारती एयरटेल की सबसे बड़ी प्रवर्तक भारती टेलीकॉम ने खुले बाजार के जरिए इस निजी दूरसंचार कंपनी में 20.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर और खरीदे हैं।

 

भारती एयरटेल ने बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को दी गई सूचना में कहा है कि भारती टेलीकॉम ने 20.50 करोड़ रुपये में उसके 5,90,240 शेयर खरीदे हैं। इस सौदे से पहले भारती टेलीकॉम की भारती एयरटेल में हिस्सेदारी 45.60 प्रतिशत थी जो बढ़कर 45.62 प्रतिशत हो गई है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 14:33

comments powered by Disqus