एयरपोर्ट पर एडीएफ खत्म किए जाने का स्वागत

एयरपोर्ट पर एडीएफ खत्म किए जाने का स्वागत

नई दिल्ली: वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन आईएटीए ने दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर हवाईअड्डा विकास शुल्क (एडीएफ) खत्म करने के सरकार के निर्णय का यह कहते हुए आज स्वागत किया कि वह हवाई यात्रियों के लिए खर्च में कमी के और उपाय किए जाने की सरकार से उम्मीद करता है।


इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए)के सहायक निदेशक (निगमित संचार) अल्बर्ट जोएंग ने सिंगापुर से जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर यात्रियों के लिए खर्च घटाने की दिशा में मंत्रालय द्वारा किया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि आईएटीए उम्मीद करता है कि मंत्रालय भारत में विमानन क्षेत्र के लिए उंची लागत से अन्य मुद्दों को भी जल्द ही हल करेगा।

उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने एक जनवरी, 2013 से मुंबई और दिल्ली हवाईअड्डों पर एडीएफ खत्म करने का निर्णय किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को इन दो हवाईअड्डों पर एक जनवरी से एडीएफ खत्म करने का निर्देश देते निजी साझीदारों को दोनों संयुक्त उद्यमों में और इक्विटी निवेश करने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 15:20

comments powered by Disqus