`एयरपोर्ट मेट्रो की 540 बीयरिंग में पाई गई खराबी`

`एयरपोर्ट मेट्रो की 540 बीयरिंग में पाई गई खराबी`

नई दिल्ली : ढांचागत खामियों का हवाला देकर बंद की गई एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की 540 बीयरिंगों में खामियां हैं और दो सदस्यीय समिति इस बात की जांच करेगी कि इन खामियों के लिए असल में कौन जिम्मेदार है। एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का संचालन और रखरखाव देखने वाली रिलायंस इन्फ्रा ने खामियों के लिए समूची जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो पर डाल दी है।

शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डॉ. सुधीर कृष्णा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एयरपोर्ट मेट्रो कॉरिडोर में खामियों का पता लगाने के लिए बनाई गई संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है जिस पर आज शहरी विकास मंत्रालय, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और रिलायंस इन्फ्रा के अधिकारियों ने चर्चा की।

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा किए गए निरीक्षण में इस मेट्रो लाइन की 540 बीयरिगों :खम्भे और बीम के बीच के स्थान: में खामियां पाई गई हैं । इनमें से कुछ खामियां मामूली तो कुछ गंभीर हैं । अब कॉरिडोर की सभी 2100 बीयरिगों का निरीक्षण किया जाएगा । निरीक्षण के लिए बनाई गई संयुक्त समिति में भारतीय रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और रिलायंस इन्फ्रा के अधिकारी शामिल थे ।

यह पूछे जाने पर कि इन ढांचागत खामियों के लिए कौन जिम्मेदार है, कृष्णा ने कहा कि दो सदस्यों की अलग से गठित एक समिति इसका पता लगाएगी । समिति में शहरी विकास मंत्रालय से अतिरिक्त सचिव दीप्ति विलास और भारतीय रेलवे से एके गुप्ता शामिल होंगे ।

रिलायंस इन्फ्रा ने सारी जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो और ठेकेदार पर डालते हुए कहा, ये खामियां पहले दिन से ही थीं।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि एयरपोर्ट मेट्रो रेल लाइन पर रिलायंस इन्फ्रा ने जानबूझकर यह स्थिति आने दी । इस अवसर पर रिलायंस इन्फ्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित बनर्जी भी मौजूद थे ।

यह पूछे जाने पर कि कई जगहों पर मेट्रो की वजह से मकानों में हो रहे कंपन की समस्या को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, मंगू सिंह ने कहा कि सिर्फ शाहबाद गांव से ऐसी शिकायत मिली थी।

उन्होंने कहा कि इस शिकायत के सिलसिले में जब जांच की गई तो पाया गया कि शाहबाद के केवल एक-दो घरों में ही कंपन की समस्या हो रही थी और मेट्रो की गति घटा देने से यह समस्या दूर हो गई है । अन्य समाधान पर विचार किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 19:35

comments powered by Disqus