एयरपोर्ट मेट्रो चलाने को अनिच्छुक रिलायंस इंफ्रा : DMRC

एयरपोर्ट मेट्रो चलाने को अनिच्छुक रिलायंस इंफ्रा : DMRC

एयरपोर्ट मेट्रो चलाने को अनिच्छुक रिलायंस इंफ्रा : DMRCजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने खुलासा किया है कि एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस का संचालन करने वाला रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इस सेवा को आगे चलाने का इच्छुक नहीं है। मौजूदा समय में मेट्रो का यह मार्ग मरम्मत के लिए बंद है।

गत रविवार को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस पर यात्रा सेवा संचालन बंद करने के बाद रिलायंस इंफ्रा ने कहा था कि दिल्ली मेट्रो ने निर्माण कार्य अच्छी तरह से नहीं किया।

ज्ञात हो कि निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) पर बने तीव्र गति वाले मेट्रो मार्ग पर निर्माण-कार्य की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो की है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख मंगू सिंह ने हालांकि, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि रिलायंस इंफ्रा ने स्थिति इस कदर बिगड़ जाने दी कि सेवा को बंद करना पड़ा।

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, कोई भी पेशेवर संचालक खामी को इस स्तर तक आने की अनुमति नहीं देता।

कमलनाथ को 11 जुलाई को लिखे पत्र में सिंह ने आगे कहा है कि इस मार्ग पर मेट्रो सेवा बंद करने की नौबत इसलिए आई कि रिलायंस इंफ्रा ने समय रहते खामियों के प्रति गम्भीरता नहीं दिखाई।

सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया है कि रिलायंस इंफ्रा एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना को छोड़ना चाहता है।
रिलायंस इंफ्रा ने हालांकि, सिंह के इन आरोपों से इंकार किया है। इंफ्रा ने कहा है कि उसने वित्तीय आधार पर इस सेवा को बंद करने का फैसला नहीं किया।

First Published: Saturday, July 14, 2012, 14:50

comments powered by Disqus