एयरपोर्ट मेट्रो दो महीने में फिर दौड़ेगी: सरकार

एयरपोर्ट मेट्रो दो महीने में फिर दौड़ेगी:सरकार

नई दिल्ली : अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा विकासित एवं प्रबंधित दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के परिचालन को लंबित करने के फैसले के एक दिन बाद सरकार ने आज कहा कि इस लाइन पर जरूरी मरम्मत के बाद दो महीने में इसका परिचालन फिर शुरू हो जाएगा।

सरकार ने एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के निर्मित ढांचे को लेकर कुछ समस्याओं के कारण इस सेवा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की कल घोषणा की थी। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली हवाई अड्डे तक यह लाइन 23 किलो मीटर लंबी है। इस पर मेट्रो ट्रेने 105 किलो मीटर प्रति घंटे की दर से दौड़ रही थी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय, दिल्ली सरकार, दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन या रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर इस फैसले के बारे में कोई स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं दिखे।

भारतीय रेल, दिल्ली मेट्रो और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों की समिति तकनीकी समस्याओं पर विचार कर रही है। यह समिति अगामी दस दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद गड़बड़ी में सुधार का काम शुरु होगा।

शहरी विकास सचिव सुधीर कृष्णा ने यहां एक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने निर्मित ढांचे में कुछ कमी होने की बात कही है। यह समस्या लाइन के खंभों और गर्डर के बीच डाले गए बीयर रिंग से जुड़ी है। चूंकि इसमें लिए मरम्मत का काम गर्डर के नीचे के हिस्से में किया जाना है जो कुछ टेढी जगह का काम है।

बताया गया है कि ऐसे कुल 2100 बीयर रिंग में से करीब 230 में मरम्मत की जरूरत है। कृष्णा ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा ने मरम्मत कार्य होने तक इस पर संचालन रोकने का आग्रह किया है, क्योंकि यह यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है।

एक सवाल के जवाब में कृष्णा ने कहा, अगस्त के अंत तक इस लाइन पर फिर से परिचालन शुरु हो जाएगा। रिलायंस इंफ्रा (इंफ्रास्ट्रक्चर) सुमित बनर्जी ने कहा कि कंपनी को इस सेवा से मुनाफा नहीं हो रहा है पर वह इसका परिचालन जारी रखेगी।
बनर्जी ने कहा, यह फैसला पूरी तरह से सुरक्षा से जुड़ा है।’’ कृष्णा और दिल्ली के मुख्य सचिव पी के त्रिपाठी ने मरम्मत पर होने वाले खर्च को कौन उठाएगा, इसके बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया। रिलायंस इंफ्रा कारिडोर का संचालन और देखरेख करती है, लेकिन इसके ढांचे का निर्माण दिल्ली मेट्रो द्वारा किया गया है।

हालांकि मंत्रालय और दिल्ली मेट्रो ने कहा कि इस लाइन को अगले महीने फिरे से खोल दिया जाएगा लेकिन इसमें कुछ अधिक समय लग सकता है क्योंकि मरम्मत होने के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इसकी जांच करेंगे। दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि कि बीयरिंग छोटे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण भाग हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:37

comments powered by Disqus