एयरपोर्ट मेट्रो में यात्रा किराये में मिलेगी छूट

एयरपोर्ट मेट्रो में यात्रा किराये में मिलेगी छूट

नई दिल्ली : दिल्ली की हवाई अड्डा मेट्रो में परिवार और 2 या 2 से अधिक लोगों के समूह में यात्रा करने वाले लोगों को अब हर टिकट पर 20 से 80 रुपये की छूट मिलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने आज विशेष छूट वाले ‘फैमिली फेयर्स’ की घोषणा की।

इस नई योजना के तहत 4 लोगों के साथ-साथ यात्रा करने की सूरत में नयी दिल्ली से द्वारका स्टेशन तक एक व्यक्ति का वर्तमान 180 रुपये का किराया घट कर 100 रुपये हो जायेगा। ऐसे ही 2 लोगों के साथ-साथ यात्रा करने की सूरत में यह किराया 150 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएगा।

इसी तरह 4 या उससे अधिक लोगों के एकसाथ यात्रा करने पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 तक का प्रति व्यक्ति किराया 150 से कम होकर 100 रुपये हो जाएगा। डीएएमपीईएल के प्रवक्ता ने बताया कि यह छूट रिलायंस मेट्रो के सभी 6 स्टेशनों पर मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 16:53

comments powered by Disqus